उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खनन के खिलाफ सुराज सेवा दल अध्यक्ष ने खोला मोर्चा, पानी की टंकी पर चढ़कर की कार्रवाई की मांग - Suraj Seva Dal president climbed on water tank

सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी आज अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गये. काफी कोशिशों के बाद उन्हें टंकी से नीचे उतारा गया.

suraj-seva-dal-president-climbed-on-water-tank-demanding-action-against-mining
पानी की टंकी पर चढ़े सुराज सेवा दल अध्यक्ष

By

Published : Nov 26, 2021, 8:43 PM IST

हरिद्वार: सुराज सेवा दल के अध्यक्ष आज अपनी मांगों को लेकर प्रेमनगर पुल के पास पानी की टंकी की चढ़ गए. इस दौरान दल के कार्यकर्ता सड़क पर नारेबाजी करते रहे. दल के लोग मौके पर जिलाधिकारी की आने की मांग करते रहे. इस दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी का काफिला वहां से निकला भी, लेकिन अधिकारियों ने दल के धरने को नजरअंदाज कर दिया. जिसके करीबन 2 घंटे बाद पुलिस ने मौके पर आकर सड़क से कार्यकर्ताओं को हटाकर यातायात सुचारू कराया. काफी प्रयास के बाद भी रमेश जोशी टंकी से नीचे उतरने को तैयार नहीं हुए.

लगभग दो घंटे बाद सिटी मजिस्ट्रेट के आने के बाद रमेश जोशी ने उन्हें अपनी मांगें बताकर मांग पत्र सौंपा. जिसके बाद वे टंकी से नीचे उतरे. काफी मशक्कत के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने उन्हें मनाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी उन्हें समय देंगे.

पानी की टंकी पर चढ़े सुराज सेवा दल अध्यक्ष

पढ़ें-कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद के इशारे पर हो रहा अवैध खनन, आप नेता नरेश शर्मा का आरोप

इस दौरान सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी का कहना है कि मंत्री और नेता खनन में लिप्त हैं. कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार ग्रामीण विधायक अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार कर खनन करा रहे हैं. अधिकारियों पर दबाव बनाते हैं. कार्रवाई न करना अधिकारियों की मजबूरी बन जाती है. उन्होंने स्पष्ट कहा मंत्री के क्षेत्र में खनन हो रहा है.

पढ़ें-हरीश रावत के लिए हरक दिखा रहे सॉफ्ट कॉर्नर, क्या 'घर वापसी' की है जुगत?

रमेश जोशी ने कहा उनका भ्रष्टाचार पोल खोल कार्यक्रम है. उसी कार्यक्रम को लेकर वह कार्यकर्ताओं के साथ डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन जिलाधिकारी राष्ट्रपति के कार्यक्रम में व्यस्त हैं. उनकी अनुपस्थिति में उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा कलक्ट्रेट परिसर के बाहर ज्ञापन लेने पहुंचे थे, लेकिन सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष ने ज्ञापन देने से इनकार कर दिया.

पढ़ें-हरक ने फिर छोड़ा शिगूफा, 'हो सकता है प्रीतम सिंह BJP में आ जाएं, हरीश करते हैं परेशान'

इसके बाद न्यू हरिद्वार आकर रमेश जोशी दो कार्यकर्ताओं के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गए. कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी. रमेश जोशी ने कहा आम जनमानस का शोषण हो रहा है. इसी की वजह से महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. उन्होंने कहा आम जनता मांग करती है कि ऐसे भ्रष्ट मंत्रियों को तत्काल प्रभाव से मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया जाए.

For All Latest Updates

TAGGED:

Haridwar

ABOUT THE AUTHOR

...view details