हरिद्वार: सुराज सेवा दल के अध्यक्ष आज अपनी मांगों को लेकर प्रेमनगर पुल के पास पानी की टंकी की चढ़ गए. इस दौरान दल के कार्यकर्ता सड़क पर नारेबाजी करते रहे. दल के लोग मौके पर जिलाधिकारी की आने की मांग करते रहे. इस दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी का काफिला वहां से निकला भी, लेकिन अधिकारियों ने दल के धरने को नजरअंदाज कर दिया. जिसके करीबन 2 घंटे बाद पुलिस ने मौके पर आकर सड़क से कार्यकर्ताओं को हटाकर यातायात सुचारू कराया. काफी प्रयास के बाद भी रमेश जोशी टंकी से नीचे उतरने को तैयार नहीं हुए.
लगभग दो घंटे बाद सिटी मजिस्ट्रेट के आने के बाद रमेश जोशी ने उन्हें अपनी मांगें बताकर मांग पत्र सौंपा. जिसके बाद वे टंकी से नीचे उतरे. काफी मशक्कत के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने उन्हें मनाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी उन्हें समय देंगे.
पढ़ें-कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद के इशारे पर हो रहा अवैध खनन, आप नेता नरेश शर्मा का आरोप
इस दौरान सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी का कहना है कि मंत्री और नेता खनन में लिप्त हैं. कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार ग्रामीण विधायक अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार कर खनन करा रहे हैं. अधिकारियों पर दबाव बनाते हैं. कार्रवाई न करना अधिकारियों की मजबूरी बन जाती है. उन्होंने स्पष्ट कहा मंत्री के क्षेत्र में खनन हो रहा है.