हरिद्वार: सुराज सेवादल के कार्यकर्ता हरकी पैड़ी पर पूजा-अर्चना करने पहुंचे. जहां पूजा के बाद वह बीजेपी-कांग्रेस के खिलाफ जनसभा करने के साथ ही प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे. जिस पर गंगा सभा के महामंत्री और पदाधिकारियों ने आपत्ति जताई और कार्यकर्ताओं को वहां से जाने को कहा. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई.
बता दें कि सेवा सुराजदल के कार्यकर्ता हरकी पैड़ी पर पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे, लेकिन वे लोग वहां बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ सभा करने लगे. जिस पर आपत्ति जताते हुए गंगा सभा के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को वहां से जाने को कहा. इस बात पर दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई. बमुश्किल गंगा सभा के पदाधिकारियों ने नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को हरकी पैड़ी परिसर से बाहर भेजा.