उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हैदराबाद एनकाउंटर: उत्तराखंड की महिलाओं ने तेलंगाना पुलिस को दी बधाई - uttarakhand students reactions on hyderabad police encounter

हैदराबाद गैंगरेप हत्याकांड में पुलिस एनकाउंटर पर देशभर से प्रतिक्रिया आ रही हैं. हरिद्वार और लक्सर की महिलाओं ने तेलंगाना पुलिस को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सक को अब न्याय मिला है.

hyderabad encounter
पुलिस एनकाउंटर पर बोली उत्तराखंड की छात्राओं ने पुलिस को दी बधाई

By

Published : Dec 6, 2019, 3:37 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 6:17 PM IST

लक्सर:हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सा अधिकारी की गैंगरेप के बाद जलाकर की गई निर्मम हत्या के आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मार गिराए जाने पर लक्सर की स्थानीय महिलाओं की प्रतिक्रिया आई है. इन महिलाओं ने पुलिसिया कार्रवाई की सराहना की है. उन्होंने कहा कि हैवानियत का शिकार हुई महिला चिकित्सक को अब न्याय मिला.

पुलिस एनकाउंटर पर बोली उत्तराखंड की छात्राएं


हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है. हर तरफ आरोपियों के प्रति जबरदस्त आक्रोश था. इस बीच पुलिस एनकाउंटर में सभी चार आरोपियों की मौत की सूचना ने एक बार फिर देश को हिला दिया है.

पढ़ेंः हैदराबाद में हुए हत्याकांड पर धर्मगुरुओं ने दी प्रतिक्रिया, कहा- दोषियों को मिले सख्त से सख्त सजा

देशभर से लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड की महिलाओं ने भी पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में लक्सर के राजकीय डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने हैदराबाद पुलिसकर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हैदराबाद पुलिसकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी को जिस कदर निभाया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है.

हरिद्वार की महिलाओं ने भी पुलिस टीम को दी बधाई

हैदराबाद जघन्य कांड के आरोपियों के एनकाउंटर पर हरिद्वार की महिलाओं की भी प्रतिक्रिया आई है. महिलाओं ने मन मांगी मुराद वाली प्रसन्नता जाहिर की है. पुलिस की इस जवाबी कार्रवाई को अत्यंत सुखद बताया. महिलाओं का कहना था कि लंबी कानूनी कार्रवाई के बाद उन्हें सजा मिलनी थी. ऐसे में सभी आरोपियों के अंजाम से उन्हें काफी सुकून है. इन महिलाओं ने ऐसे जघन्य अपराधों पर त्वरित कार्रवाई होने की मांग भी की है.

Last Updated : Dec 6, 2019, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details