उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंधी ने मचाई तबाही, 2 कारों पर गिरा पिलर, कई गांवों की बिजली गुल

आंधी तूफान के कारण कई क्षेत्रों में भयंकर तबाही आ गई. इस आंधी के कारण कई पेड़ उखड़ गए. साथ ही मंदिर पर पिलर गिरने से 2 कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

आंधी ने मचाई तबाही.

By

Published : Jul 12, 2019, 12:04 PM IST

लक्सर/काशीपुर: कई क्षेत्रों में आई तेज आंधी ने हरिद्वार-रुड़की रोड और कोतवाली के पास भयंकर तबाही मचाई. तूफान ने विशालकाय पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया. आंधी के कारण सैकड़ों गांव की बिजली गुल हो गई. वहीं, काशीपुर में भारी बारिश के कारण मोहल्ला किला स्थित प्राचीन मंदिर की दीवार का पिलर दो गाड़ियों पर गिर गया, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.

आंधी ने मचाई तबाही.

लक्सर
देर रात आए आंधी तूफान ने लक्सर के हरिद्वार-रुड़की मार्ग और कोतवाली के पास बड़े-बड़े विशालकाय पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया. वहीं, लक्सर-रुड़की मार्ग पर कोतवाली मोड़ के पास लगा यूनीपोल भी उखड़ गया.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि तूफान की वजह से गिरे यूनीपोल से बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार जनहानि नहीं हुई.

ये भी पढ़ें:केदारनाथ में अब रात-दिन होगा पुनर्निर्माण कार्य, मौसम को देखते हुए डीएम ने लिया बड़ा फैसला

काशीपुर
पहाड़ से लेकर तराई तक बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं नदी-नाले उफान पर हैं. काशीपुर में देर रात हुई बारिश के चलते मोहल्ला किला स्थित प्राचीन मंदिर की दीवार का पिलर मारुति 800 और टाटा मैजिक पर गिर गया, जिससे दोनों ही वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि यह घटना में किसी भी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

सुबह जब स्थानीय लोगों ने इसे देखा तो तुरंत घटना की सूचना तहसीलदार को दी. लेकिन तहसीलदार ने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद एसडीएम काशीपुर को फोन किया गया. लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details