हरिद्वारःचोरी के मुकदमे दर्ज न करने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा को एसएसपी ने निलंबित कर दिया. मामला उनके खानपुर थाना क्षेत्र का है. जहां चोरी की तीन वारदातें हुई हुई थी, लेकिन उन्होंने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया, जबकि वो लंढौरा चौकी इंचार्ज हैं. जिसे देखते हुए हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र रावत ने यह एक्शन लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मामले में दूसरी ओर बताया जा रहा है कि चोरी के जिन मामलों में मुकदमा न दर्ज करने की बाबत एसएसआई नितेश शर्मा को निलंबित किया गया है, उन मामलों में मुकदमे पहले ही दर्ज किए जा चुके थे. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की घटना के 2 दिन बाद ही मुकदमे दर्ज कर लिए गए थे.