उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ज्वालापुर के SSI नितेश शर्मा निलंबित, चोरी के केस दर्ज नहीं करने का आरोप - हरिद्वार पुलिस

ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा पर चोरी के मुकदमे दर्ज न करने पर गाज गिरी है. उन्हें एसएसपी योगेंद्र रावत ने निलंबित कर दिया है. उधर, मामले में बताया जा रहा है कि मुकदमे पहले ही दर्ज किए जा चुके थे.

ज्वालापुर कोतवाली
ज्वालापुर कोतवाली

By

Published : Sep 29, 2021, 4:10 PM IST

हरिद्वारःचोरी के मुकदमे दर्ज न करने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा को एसएसपी ने निलंबित कर दिया. मामला उनके खानपुर थाना क्षेत्र का है. जहां चोरी की तीन वारदातें हुई हुई थी, लेकिन उन्होंने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया, जबकि वो लंढौरा चौकी इंचार्ज हैं. जिसे देखते हुए हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र रावत ने यह एक्शन लिया है.

जानकारी के मुताबिक, मामले में दूसरी ओर बताया जा रहा है कि चोरी के जिन मामलों में मुकदमा न दर्ज करने की बाबत एसएसआई नितेश शर्मा को निलंबित किया गया है, उन मामलों में मुकदमे पहले ही दर्ज किए जा चुके थे. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की घटना के 2 दिन बाद ही मुकदमे दर्ज कर लिए गए थे.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में आनंद गिरि के सील हुए आश्रम में चोरी, पुलिस की मुस्तैदी पर उठे सवाल

वहीं, एक घटना में पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी. हालांकि, उसके बाद नितेश शर्मा का तबादला ज्वालापुर कोतवाली में बतौर एसएसआई कर दिया गया था, लेकिन आज उस मामले की आंच नितेश शर्मा पर पड़ी और नितेश शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. नितेश शर्मा फिलहाल छुट्टी पर चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details