उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि के दिन पाना चाहते है महादेव की कृपा तो अपनाएं पूजा की ये विधि - लेटेस्ट न्यूज

इस बार महाशिवरात्रि के साथ ही बड़ा ही विलक्षण संयोग बन रहा है, क्योंकि यह महापर्व सोमवार के दिन होने के कारण इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है. मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. साथ ही भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

जानकारी देते ज्योतिषाचार्य.

By

Published : Mar 4, 2019, 9:08 AM IST

Updated : Mar 4, 2019, 10:29 AM IST

हरिद्वार: पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. सोमवार की सुबह से ही प्रदेश के हर शिवालय में भक्तों की लंबी कतार लगना शुरू हो गई है. इस शिवरात्रि के दिन अगर आप भी देवों के देव महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि के दिन इस तरह से करें भगवान भोलेनाथ की पूजा और पूरी करें अपनी हर मनोकामना.

इस बार महाशिवरात्रि के साथ ही बड़ा ही विलक्षण संयोग बन रहा है, क्योंकि यह महापर्व सोमवार के दिन होने के कारण इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है. मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. साथ ही भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

जानकारी देते ज्योतिषाचार्य.

महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सभी श्रद्धालुओं को सुबह स्नान करके पूरे परिवार के साथ निकट के शिवालय में जाना चाहिए. इसके साथ ही भगवान शंकर का पवित्र गंगा जल से जलाभिषेक करने से अधिक लाभ की प्राप्ति होती है. जलाभिषेक के बाद दूध, दही, घी, शहद, बेर, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, पुष्प और फल आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना करनी चाहिए.

पढ़ें:मौसम विभाग का ALERT: फिर लौटेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, 5 जिलों में ओलावृष्टि की संभावना

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को पंचाक्षरी मंत्र 'ओम नमः शिवाय' बहुत प्रिय है. ऐसे में शिवभक्तों को भगवान शिव की पूजा करते हुए 'ओम नमः शिवाय' के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करना चाहिए. शास्त्रों की मानें तो भोलेनाथ को बिल्वपत्र बहुत प्रिय है. बिल्वपत्र के पत्तों पर चंदन से ओम नमः शिवाय लिख कर भगवान शिव को अर्पण करने से उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. शास्त्रों में पुराणों के अनुसार, भगवान शिव की चार पहर की पूजा करने का भी महाशिवरात्रि पर विशेष विधान है. ऐसा करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

Last Updated : Mar 4, 2019, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details