उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विश्व हाथी दिवस के मौके पर चीला रेंज में विशेष कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने गजराज को खिलाए फल - Elephant Day in Chila Range

12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये.

Special program organized in Chila range on the occasion of World Elephant Day
विश्व हाथी दिवस के मौके पर चीला रेंज में विशेष कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Aug 12, 2022, 5:41 PM IST

हरिद्वार: विश्व हाथी दिवस के मौके पर राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज में कार्यक्रम (Special program at Chila Range on World Elephant Day) आयोजित किये गये. पार्क अधिकारियों ने राजाजी टाइगर रिजर्व की प्रसिद्ध व सैलानियों की प्रिय हथिनी अरुंधति की मजार पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की. इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने राजाजी के पालतू हाथी राजा, राधा, रंगीली, रानी, जानी व सुल्तान को फल-फूल खिलाये.

इस अवसर पर पार्क महकमे ने मोतीचूर रेंज में टाइगर मॉनिटरिंग में कार्य करने वाले दैनिक श्रमिकों को वाइल्ड लाइफ से जुड़ी किट भी सौंपी. साथ ही राजाजी टाइगर रिजर्व निदेशक ने महकमे को मिली 13 मोटरसाइकिलों को फ्लैग ऑफ कर गश्त के लिए रवाना किया. इस मौके पर राजाजी टाइगर रिजर्व निदेशक साकेत बडोला ने कहा कि आज सभी लोगों को वन्यजीवों को बचाने के लिए जागरूक होना पड़ेगा. जंगली गजराजों के खत्म होते कॉरिडोर को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई. उन्होंने कहा इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. साकेत बडोला ने कहा कि उम्मीद है कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से युवा पीढ़ी इन वन्यजीवों को बचाने में अहम भूमिका निभाएगी.

विश्व हाथी दिवस के मौके पर चीला रेंज में विशेष कार्यक्रम का आयोजन
पढ़ें- खटीमा में हर घर तिरंगा रैली में शामिल हुए सीएम धामी, बोले तिरंगा अभियान से बौखलाया विपक्ष

बता दें कि हर साल 12 अगस्त को दुनियाभर में विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) मनाया जाता है. हाथी धरती पर पाया जाने वाला सबसे विशाल प्राणी है. हाथी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पूरी दुनिया के हाथियों के प्रति जागरूकता और उनके संरक्षण को बढ़ावा देना है. एलिफेंट की इंट्रोडक्शन फाउंडेशन द्वारा साल 2011 में इसकी पहल की गई थी लेकिन ऑफिशियली 12 अगस्त, 2012 को इसे मनाने की घोषणा हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details