हरिद्वारःधर्म संसद हेट स्पीच मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने एसपी देहात देहरादून के नेतृत्व में पांच सदस्यों की एसआईटी टीम बनाई है. टीम में एएसपी हरिद्वार, एक इंस्पेक्टर समेत दो सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. हेट स्पीच मामले पर हरिद्वार नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
मामले के तहत, 17 से 19 दिसंबर 2021 तक हरिद्वार के भूपतवाला स्थित एक आश्रम में धर्म संसद का आयोजन किया गया था. आरोप है कि धर्म संसद में संतों द्वारा एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषणबाजी की गई. हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एसआईटी का गठन मुख्यालय से किया गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.