हरिद्वार:कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा (Kumbh Corona Fake Test) मामले में एसआईटी द्वारा की जा रही जांच में पुलिस ने मुकदमे में आईपीसी की धारा 467 को बढ़ाया है. इसके आधार पर जांच शुरू कर दी है. एसआईटी मैक्स कॉर्पोरेट सर्विसेस के साथ ही दोनों लैब्स (नलवा लैब और डॉ. लाल चंदानी लैब) के प्रतिनिधियों से पूछताछ कर चुकी है.
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ( SSP Senthil Abudai Krishnaraj S) ने बताया कि एसआईटी की जांच विवेचना अच्छे तरीके से चल रही है. इसमें एक दिन पहले धारा 467 बढ़ाई है. इस मामले में अभी तक दस व्यक्तियों से पूछताछ की जा चुकी है. जांच में कूटरचना और फर्जीवाड़े के सुबूत मिलने के बाद कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज बनाने की धारा 467 बढ़ाई है. उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी विभिन्न टीमें लगाकर जो संलिप्त हैं, उनसे पूछताछ कर रही हैं. सर्विलांस का काम भी कर रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द से जल्द एसआईटी सही निष्कर्ष में आकर इसको समाप्त करेगी.
धारा 467 में सजा का प्रावधान