हरिद्वार: श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश जगद्गुरु पंचानंद गिरी महाराज ने सनातन धर्म के सभी मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थानों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अन्य धर्मों को छोड़कर केवल सनातन धर्म के धार्मिक स्थानों व मंदिरों को केंद्र सरकार ने अपने नियंत्रण में रखा है. पूरे विश्व में भारत को हिन्दू राष्ट्र के तौर देखा जाता है, लेकिन देश में सनातन धर्म से जुड़े धार्मिक स्थानों पर सरकार के नियंत्रण से करोड़ों धर्म प्रेमियों में रोष है.
ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा स्थगित होने से ट्रैवल व्यवसायी परेशान, नियमों के साथ शुरू करने की मांग
उन्होंने कहा कि श्री हिन्दू तख्त सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के साथ युवा पीढ़ी को सनातनी संस्कृति से जोड़ने के लिए कार्य कर रहा है. इसके साथ सरकार के नियंत्रण में चल रहे धार्मिक स्थानों को मुक्त कराने का भी बीड़ा उठाया है. इसके लिए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व महामंत्री से भी सहयोग व दिशा-निर्देश मांगे गए हैं. धार्मिक स्थानों पर चढ़ने वाले चढ़ावे का उपयोग धर्म कल्याण व प्रचार प्रसार में खर्च किया जाता है. लेकिन सनातन धर्म के स्थानों पर चढ़ने वाले चढ़ावे का उपयोग केंद्र सरकार अपनी योजनाओं में करती है. जबकि उस धन को धार्मिक स्थानों को भव्य बनाने, श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए खर्च किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि धर्म स्थानों पर चढ़ने वाले चढ़ावे का उपयोग अस्पताल और वृद्ध आश्रम बनाने जैसे जनकल्याणकारी कार्यों में भी किया जा सकता है, लेकिन सरकार का नियंत्रण होने की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है. पंचानंद गिरी महाराज ने बताया कि अभियान में सहयोग व दिशा-निर्देश प्राप्त करने के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व महामंत्री को पत्र भी लिखा गया है.