अल्मोड़ा/हरिद्वारः अल्मोड़ा के भतरौजखान में परचून की दुकान में शराब की अवैध बिक्री करने वाले दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दुकान से अवैध शराब के पव्वे भी बरामद कर कब्जे में लिए हैं. वहीं, हरिद्वार के दिनारपुर के जंगल में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट किया है.
जानकारी के मुताबिक, भतरौजखान पुलिस को भौनखान कस्बे में शराब की अवैध बिक्री की सूचना मिली. जिस पर पुलिस तत्काल एक्शन में आई और मौके पर पहुंची. जहां भतरौजखान हरड़ा तड़ियाल गांव निवासी दिनेश सिंह अपनी परचून की दुकान में शराब की अवैध बिक्री करता मिला. उसके बाद पुलिस ने दुकान की चेकिंग की तो शराब के40 पव्वे मिले. जो अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे थे. पुलिस ने तत्काल दुकानदार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भतरौजखान थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया.
ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ में नशे का सौदागर गिरफ्तार, आधा किलो चरस और कैश बरामद
हरिद्वार में जंगल में बनाई जा रही थी अवैध शराबःहरिद्वार आबकारी विभाग की टीम ने दिनारपुर के जंगल में झाड़ियों में छिपाकर बनाई जा रही अवैध शराब की भट्टियों को भंडाफोड़ किया है. जहां टीम ने शराब बनाने के उपकरण, भट्टी और करीब 2500 किलो लहन को नष्ट किया है. हालांकि, इस दौरान किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
ड्रोन से भी रखी जा रही है नजर, मुखबिर तंत्र है एक्टिवःजिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि पुलिस के साथ मिलकर ड्रोन के माध्यम से भी जंगलों में निगरानी रखी जा रही है. ताकि, जंगलों के बीच में अवैध शराब बनाने वाले और उनकी जगह को चिन्हित किया जा सके. उन्हें काफी कामयाबी भी मिल रही है. इसके अलावा मुखबिर तंत्र की वजह से अवैध शराब पर कार्रवाई करना आबकारी विभाग के लिए संभव हो पा रहा है.