उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन मूहूर्त पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने उठाए सवाल, विरोध में उतरे साधु संत - ant Samaj against Shankaracharya Swami Swaroopanand Saraswati

भूमा निकेतन शक्ति पीठ हरिद्वार के आचार्य और अध्यक्ष स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने कहा है कि शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती कांग्रेसी हैं. वे साधु गिरी कम करते हैं और राजनीति ज्यादा करते हैं. वे कांग्रेसी मानसकिता के कारण हमेशा ही राम मंदिर का विरोध करते रहे हैं.

am-temple-construction-land-worship
भूमि पूजन मूहूर्त पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने उठाए सवाल

By

Published : Jul 26, 2020, 10:39 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 11:18 PM IST

हरिद्वार: शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने राम मंदिर के भूमि पूजन के मुहूर्त का विरोध किया है. जिस पर हरिद्वार के साधु संतों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई हैं. साधु संतों का कहना है कि कहा कि शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती कांग्रेसी मानसिकता के व्यक्ति हैं. वह साधु गिरी कम राजनीति ज्यादा करते हैं. वह हमेशा ही कांग्रेस के गुणगान करते हैं इसलिए वे राम मंदिर के किसी भी कार्य का विरोध करते हैं.

भूमि पूजन मूहूर्त पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने उठाए सवाल

ज्योतिष पीठ एवं द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि मंदिर का शिलान्यास बिना मुहूर्त के किया जा रहा है. यह मुहूर्त गलत है जो भारतीय धर्म शास्त्रों के खिलाफ है. अगर अयोध्या में मंदिर बनाया जाना है तो उसे शुभ मुहूर्त में शास्त्र विधान के अनुसार बनाया जाना चाहिए, गलत मुहूर्त में नहीं. शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का कहना है कि जब राम जन्म भूमि का विवाद चल रहा था तो हमारे द्वारा एक संस्था बनाई गई थी और उसे एक पक्ष के रूप में कोर्ट में पेश किया गया था. राम मंदिर को राजनीतिक विषय न बनाया जाए और सभी की सहमति से शुभ मुहूर्त में राम मंदिर का निर्माणकार्य शुरू किया जाए.

पढ़ें-सरकार ने चारधाम यात्रा की दी अनुमति, गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने किया विरोध

उन्होंने कहा राम मंदिर का शिलान्यास चंपत राय द्वारा पहले ही किया जा चुका है. प्रधानमंत्री मोदी को उपचारित रूप से बुलाया जा रहा है. यह बिल्कुल भी उचित नहीं है. कमोलिया के अंकोरवाट की तर्ज पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए, मगर विश्व हिंदू परिषद के लोगों द्वारा जो मॉडल तैयार किया गया मंदिर उसी प्रकार का बनाया जा रहा है.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती द्वारा राम मंदिर शिलान्यास के मुहूर्त को लेकर उठाए गए सवाल पर संत समाज स्वरूपानंद सरस्वती के विरोध में उतर गया है. बैरागी संप्रदाय के दिगंबर बैरागी अखाड़े के महंत बाबा हठयोगी का कहना है कि शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की राम मंदिर को लेकर भूमिका हमेशा ही संदिग्ध रही है. उनके द्वारा राम मंदिर निर्माण को हमेशा लटकाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कुछ कांग्रेसी नेताओं के साथ मिलकर ट्रस्ट भी बनाया था. उनका हमेशा से उद्देश्य रहा है राम मंदिर के कार्य में रोड़ा अटकाया जाए.

पढ़ें-...जब थाने के आगे बैठकर 'निगरानी' करने लगा गुलदार

भूमा निकेतन शक्ति पीठ हरिद्वार के आचार्य और अध्यक्ष स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने कहा है कि शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती कांग्रेसी हैं. वे साधु गिरी कम करते हैं और राजनीति ज्यादा करते हैं. वे कांग्रेसी मानसकिता के कारण हमेशा ही राम मंदिर का विरोध करते रहे हैं. उनका मकसद केवल भाजपा का विरोध करना है. उन्होंने रामालय ट्रस्ट बनाया था तो मंदिर क्यों नहीं बना दिया. अच्युतानंद तीर्थ ने आरोप लगाया कि शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती फर्जी शंकराचार्य हैं. उन्होंने कहा कि वे धनबल के बूते शंकराचार्य बने बैठे हैं जो गलत है. वे पहले इंदिरा गांधी की चाटुकारिता करते थे और अब वे सोनिया गांधी, दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के अन्य नेताओं की चाटुकारिता करते हैं.

पढ़ें-कारगिल दिवस विशेष: शहीद की शहादत पर हो जाती हैं आंखें नम, परिजनों को शहादत पर गर्व

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के माध्यम से आगामी 5 अगस्त को शिलान्यास की घोषणा की गई है. 5 अगस्त को दक्षिणायन भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. शास्त्रों में भाद्रपद मास में गृह-मंदिरारंभ निषिद्ध है. विष्णु धर्म शास्त्र में स्पष्ट कहा गया है कि प्रोष्ठपादे विनश्यति माने भाद्रपद मास में किया गया शुभारंभ विनाश का कारण होता है. इसको लेकर स्वरूपानंद सरस्वती द्वारा शिलान्यास के मुहूर्त पर सवाल उठाए गए हैं. इस मुद्दे पर साधु संत ही स्वरूपानंद सरस्वती के खिलाफ खड़े हो गए हैं.

Last Updated : Jul 26, 2020, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details