उत्तराखंड

uttarakhand

लक्सर में लंपी स्किन बीमारी की चपेट में आने से 22 गायों की मौत, 1100 संक्रमित

By

Published : Aug 27, 2022, 7:14 AM IST

लक्सर में लंपी स्किन बीमारी की चपेट में आकर 22 गायों की मौत हो चुकी है. एक साथ इतने मवेशियों की मौत से पशुपालन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. पशुपालन विभाग के कर्मी सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पशुओं का टीकाकरण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगर किसी एक पशु को यह बीमारी होती है, तो उससे इसका संक्रमण आसपास के दूसरे पशुओं में भी फैल रहा है.

laksar
लक्सर में लंपी स्किन बीमारी

लक्सर: लंपी स्किन बीमारी (laksar lumpy skin disease) की चपेट में आकर लक्सर क्षेत्र में 22 गायों की मौत हो चुकी है. इस बीमारी के सर्वाधिक मामले रायसी क्षेत्र में मिले हैं. क्षेत्र में अभी तक 1100 से अधिक गायों में इसका संक्रमण मिला है. पशुपालन विभाग (laksar Animal Husbandry Department) द्वारा अभी तक आठ सौ पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है.

जून में बहादराबाद की एक गाय में लंपी स्किन का पहला मामला मिलने के बाद से पशुपालन विभाग जिले में गायों की जांच कर रहा है. जांच के बाद लक्सर में भी इस बीमारी का दायरा लगातार बढ़ रहा है. रायसी क्षेत्र में इस बीमारी का सबसे अधिक असर है. रायसी के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि रायसी के 39 गांवों में 850 गायों की जांच हुई है. इनमें से 750 में लंपी स्किन का संक्रमण मिला है, इससे 19 गायों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक करीब सात सौ पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है. जहां अधिक मामले सामने आ रहे हैं, वहां कैंप लगाकर पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है.
पढ़ें-Impact: अफ्रीकन स्वाइन फीवर से मृत सुअरों को दफनाने की जगह होगी चिन्हित, ये है मेयर का प्लान

गोवर्धनपुर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कमलकांत के अनुसार 25 गांवों में 772 गायों की जांच में 68 में लंपी स्किन की पुष्टि हुई है. इनमें दो गायों की मौत हो चुकी है. पशु चिकित्साधिकारी खानपुर डॉ. गुरुप्रीत सिंह सचदेवा ने बताया कि अभी तक 21 गायों में लंपी स्किन का संक्रमण मिला है. लक्सर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विरेंद्र सिंह ने बताया कि गांवों में जांच चल रही है. अभी तक 150 गायों में लंपी स्किन बीमारी मिली है. यहां भी एक गाय की इससे मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि अभी तक 350 पशुओं को टीकाकरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि अगर किसी एक पशु को यह बीमारी होती है, तो उससे इसका संक्रमण आसपास के दूसरे पशुओं में भी फैल रहा है.

क्या है लंपी स्किन बीमारी: लंपी स्किन रोग (Lumpy Skin Disease) वायरस की वजह से तेजी से फैलता है. यह एक संक्रामक रोग है. लंपी स्किन रोग कमजोर इम्‍यूनिटी वाली गायों को जल्द प्रभावित करता है. इस रोग का कोई ठोस इलाज न होने के चलते सिर्फ वैक्‍सीन के द्वारा ही इस रोग पर नियंत्रण और रोकथाम की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details