रुड़की:भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां खूबबनपुर गांव में मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर ही प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगाया है. दरअसल, आज सुबह मृतक बृजेश के परिजनों को पता चला कि पास के ही जंगल में ब्रजेश का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
रुड़की में सनसनीखेज वारदात, पत्नी पर लगा पति की हत्या का आरोप - Wife accused of killing husband
भगवानपुर थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के भाई ने अपनी ही भाभी पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं, मृतक ब्रजेश के भाई का आरोप है कि उसके भाई की पहले भी हत्या करने की कोशिश की गई थी, लेकिन तब वह किसी तरह बच गया था. इस बार उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर साक्ष्य मिटाने के असफल प्रयास किये हैं. मृतक के भाई ने अपनी भाभी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके कारण भाई ब्रजेश उनसे रास्ते का पत्थर बन रहा था. जिसे साजिश के तहत रास्ते से हटाया गया है.
पढ़ें-मसूरी-देहरादून मार्ग पर भूस्खलन ने बढ़ाई परेशानी, SDM मनीष कुमार करेंगे बैठक
वहीं, मामले की सूचना पाकर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. साथ ही दावा किया कि जल्द ही संबंधित मामले में पूरे तथ्य जुटा कर हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा. उन्होंने कहा जल्द ही हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए मामले का खुलासा किया जाएगा.