लक्सर: हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली में निर्भया प्रकोष्ठ की ओर से एक दिवसीय सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में महिलाओं के साथ छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, यौन शोषण जैसी आपराधिक घटनाओं का विरोध कर अपनी आवाज को मजबूती से उठाने की अपील की गई.
महिलाओं के लिए सुरक्षा शिविर का आयोजिन. पढ़ें: आफत की बारिश: खतरे के निशान को गंगा ने किया पार, निचले इलाकों में अलर्ट
इस शिविर में स्थानीय महिलाओं, छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने हिस्सा लिया. लक्सर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि महिलाओं को छेड़छाड़, घरेलू हिंसा जैसी घटनाओं के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने बताया कि महिलाओं की शिकायत पर पुलिस की तरफ से तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाती है.
इस शिविर में आपराधिक घटनाओं की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर की भी जानकारी दी गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए. साथ ही छेड़छाड़, छींटाकशी, लूटपाट, हिंसा आदि से बचाव के लिए टिप्स भी दिए.
वहीं, शिविर में पहुंची महिलाओं का कहना है कि आज भी समाज में महिलाओं को केवल उपभोग की वस्तु समझा जाता है. लेकिन, महिला हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. शिविर में पहुंची महिलाओं ने घरेलू हिंसा के खिलाफ खुलकर आवाज उठाने की बात कही.