लक्सर: खंड विकास कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने ग्राम प्रधानों के साथ कोविड-19 को लेकर बैठक की. इस दौरान एसडीएम ने ग्राम प्रधानों को आवश्यक निर्देश दिए ताकि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके.
कोविड-19 को लेकर एसडीएम की बैठक कोविड-19 महामारी को लेकर उप जिलाधिकारी ने लक्सर में ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक की. उप जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को होम क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा, बल्कि गांव से बाहर बने सरकारी स्कूल में या किसी क्वांरटाइन सेंटर में ही रखा जाएगा. क्योंकि देखा गया है कि अगर किसी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो प्रशासन को पूरा गांव सील करना पड़ता है. जिससे लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर बाहर से आए व्यक्ति को गांव के बाहर ही क्वारंटाइन किया जाता है और बाद में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो प्रशासन को गांव को सील करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ेंउत्तराखंड: प्रदेश में 2,725 कोरोना संक्रमित, 848 एक्टिव केस
वहीं, खंड विकास अधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों से कहा आप 10 हजार रुपए का समायोजन बनाकर भेज दीजिए. यह धनराशि दो किस्तों में आपके खाते में जमा करा दी जाएगी. उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए कि आगे से कोई भी गांव सील न हो इसके लिए 4 से 5 गांवों के बीच एक क्वारंटाइन सेंटर बनाकर बाहर से आए लोगों को उस सेंटर में रखा जा सकता है. जिससे कोरोना गांव में नहीं फैलेगा और न ही गांव को सील करना पड़ेगा.
उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने कहा अगर इस काम के लिए किसी ग्राम प्रधान को पैसे की जरूरत हो तो प्रशासन से मांग सकता है. वहीं, ग्राम प्रधानों को गांव में साफ-सफाई रखने के लिए भी कहा गया है. ग्राम प्रधानों ने भी अपने अपने सुझाव उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा के सामने रखे. सभी ग्राम प्रधानों ने प्रशासन की बात पर सहमति जताई है.