उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना नियंत्रण प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने ली अधिकारियों की बैठक, दी सख्त हिदायत - उत्तराखंड सरकार

हरिद्वार जिले के कोरोना नियंत्रण प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने आज अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी लोगों तक तुरंत सहायता पहुंचाने की बात कही.

corona lockdown haridwar
मंत्री सतपाल महाराज ने ली अधिकारियों की बैठक.

By

Published : Mar 30, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 3:28 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार जिले के कोरोना नियंत्रण प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कमान संभाल ली है. जिसके तहत मंत्री सतपाल महाराज ने राहत बचाव कार्यों को लेकर आज अपने ही आश्रम में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

कोरोना नियंत्रण प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने ली अधिकारियों की बैठक

पढ़ें:कोरोना के खौफ के बीच सामने आया हल्द्वानी का दधीचि, प्रयोग के लिए देहदान का लिया संकल्प

इस बैठक के दौरान हरिद्वार प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने राहत बचाव कार्यों में लगे अधिकारियों को सचेत रहने और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए. इस बैठक में डीएम, एसएसपी सहित कई विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी और कुछ स्थानीय विधायक भी शामिल रहे.

इस दौरान प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने लोगों की मुश्किलों का समाधान करने के लिए सभी अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे हर वक्त अपना फोन ऑन रखें और लोगों की तुरंत सहायता करें. साथ ही लोगों को भी लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को कहा.

Last Updated : Mar 30, 2020, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details