उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपदाग्रस्त इलाकों में न हो गैस और ईंधन की कमी, महाराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश - सतपाल महाराज

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को आपदा प्रभावित इलाकों में गैस और ईंधन आदि की सप्लाई दुरुस्त करने को कहा है. साथ ही लापता ट्रैकर और पर्यटकों के सर्च अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

सतपाल महाराज
satpal maharaj

By

Published : Oct 21, 2021, 10:39 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में आपदा प्रभावित इलाकों में गैस और ईंधन की किसी भी हालात में कमी न हो. साथ ही प्रभावित लोगों तक जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जाए. इन तमाम विषयों को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान महाराज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर्षिल से छितकुल हिमाचल की ट्रेकिंग पर लापता हुए 11 पर्यटकों के मामले की जांच कर सर्च ऑपरेशन में तेजी लाई जाए.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि विभिन्न इलाकों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बीच कई स्थानों पर फंसे पर्यटकों व यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से काम किया जा रहा है. देवभूमि में पर्यटकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. जबकि, प्रभावित इलाकों में तेजी से राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है और लोगों की हर संभव मदद की जा रही है. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावित इलाकों में किसी भी हालत में गैस और ईंधन की कमी नहीं होने चाहिए.

ये भी पढ़ेंःदारमा-व्यास घाटी में फंसे सैलानियों को सेना ने चिनूक से किया रेस्क्यू, महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत

साहसिक खेल और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोरःवहीं, इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के साहसिक खेलों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए प्रदर्शनी लगाई जाए. साथ ही महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महाभारत, रामायण और विवेकानंद सर्किट जैसे विभिन्न सर्किटों के साथ अन्य सर्किटों का भी तेजी से प्रसार-प्रसार किया जाए. बैठक में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में शामिल कैरवान योजना पर भी ‌विस्तार से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ेंःसुंदरढूंगा घाटी में ट्रैकिंग के लिए गए चार पर्यटकों की मौत, 20 पर्यटक लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details