हरिद्वार: कोरोना के संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. सावन के पवित्र महीने में हर साल लाखों कांवड़िए धर्मनगरी हरिद्वार में पवित्र गंगाजल लेने आते थे. लेकिन कोरोना के संकट को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ियों के हरिद्वार आने पर रोक लगा दी है. हरिद्वार के साधु-संतों ने सरकार के फैसलों का समर्थन किया है.
हरिद्वार के साधु-संतों ने लोगों से घरों में रहकर पूजा-पाठ करने की अपील की है. कोरोना के संकट को देखते हुए सरकार बड़े धार्मिक अनुष्ठानों पर रोक लगा चुकी है. उत्तर भारत में कांवड़ यात्रा का बहुत महत्व है. लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने पड़ोसी राज्यों से बातचीत के बाद कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है.