रुड़की: पिछले तीन सालों में रुड़की और भगवानपुर क्षेत्र में सैनी समाज के 6 लोगों की हत्या हुई है. वहीं, सरकार की तरफ से आश्वासन के बावजूद भी पीड़ित परिवारों को अब तक कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है. जिसके चलते सैनी समाज के लोगों ने नाराजगी जताई है. ऐसे में सैनी समाज के लोगों ने लोकतांत्रिक जनमोर्चा के बैनर तले रुड़की के चंद्रशेखर चौक पर मदन कौशिक का पुतला फूंका और पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की.
प्रदर्शनकारी का कहना है कि सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने मृतक के आश्रितों को आर्थिक मदद करने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक कोई मदद नहीं दी गई. घटनाओं के बाद मात्र घोषणाएं हुई और ये घोषणाएं केवल अखबारों की सुर्खियां बनीं, लेकिन मृतकों के आश्रितों की अब तक किसी ने भी कोई सुध नहीं ली है. वहीं, मृतकों के परिजन विभागीय दफ्तरों के चक्कर लगा-लगाकर थक चुके हैं, लेकिन किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. ऐसे में सरकार के इस रवैये से नाराज सैनी समाज के लोगों ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का पुतला फूंका.