हरिद्वार: विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची (VHP leader Sadhvi Prachi) ने एक बार फिर से तीखा बयान दिया है. वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने इस बार मदरसों को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. साध्वी प्राची ने कहा मदरसों का कनेक्शन आतंकवादियों से होता है. इसके साथ वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने उत्तराखंड में अवैध मदरसे बंद करने की मांग भी की है.
वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने धर्मांतरण विरोधी कानून को लेकर भी बयान (sadhvi prachi on conversion law) दिया. साध्वी प्राची ने उत्तराखंड सरकार के धर्मांतरण विरोधी कानून का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फैसले को सराहा है. शुक्रवार को साध्वी प्राची हरिद्वार भ्रमण पर थीं. जहां उन्होंने गीता जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में शिरकत की. जहां उन्होंने मदरसों और धर्मांतरण कानून को लेकर बयान दिया.