उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वाहन में गौमांस होने की सूचना से मचा हंगामा, हरिद्वार पुलिस ने ऐसे खोला राज - गौमांस की सूचना से हंगामा

हरिद्वार में गौकशी की अफवाह से हड़कंप मच गया. एक टेंपो में एक युवक पशुओं के अवशेष लेकर जा रहा था. स्थानीय लोगों ने उसे रोक लिया और गौकशी का शक जताते हुए हंगामा कर दिया. जब पुलिस आई और जांच की तो तब जाकर मामला शांत हुआ.

Haridwar beef in vehicle
हरिद्वार समाचार

By

Published : Jun 21, 2023, 10:33 AM IST

Updated : Jun 21, 2023, 10:52 AM IST

हरिद्वार: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के दूधाधारी चौक हाईवे के पास देर रात एक टेंपो प्रतिबंधित पशु के कंकालों से भरा हुआ मिलने की सूचना से हंगामा मच गया. आलम यह रहा कि दूधाधारी चौक के पास ग्राउंड में काफी लोग एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और वाहन चालक से पूछताछ शुरू की. पूछताछ में पता चला कि वाहन चालक मृत हुए आवारा पशुओं को एकत्र कर उत्तर प्रदेश के बिजनौर के पास नाटोर गांव में ले जाया जा रहा था, जिसकी अनुमति भी चालक के पास थी.

पशु के अवशेष लेकर जा रहा था युवक: हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के एसएसआई मुकेश थालेडी ने बताया कि बदबूदार मांस के अवशेष और हड्डियों से भरे वाहन को कई स्थानीय लोगों ने रोक लिया था. इसकी सूचना हरिद्वार पुलिस को दी गई. जिसके बाद तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी. स्थानीय लोगों का आरोप था कि एक टेंपो में एक युवक प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर रहा है और उसे टेंपो में भरकर ले जा रहा है. जिसके बाद वाहन चालक से पूछताछ की गई.
ये भी पढ़ें: Cow Slaughter Case: गौकशी के मामले में यूपी के 3 हिस्ट्रीशीटर सहित 6 तस्कर गिरफ्तार

ऐसे सुलझा मामला: वाहन चालक द्वारा सभी कागज दिखाए गए. चालक ने बताया कि वह इन अवशेषों को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के पास एक गांव में ले जा रहा है. इसकी अनुमति भी वाहन चालक के पास पाई गई. इसी के साथ वाहन चालक ने बताया कि इसकी टेंडर प्रक्रिया होती है. टेंडर के बाद अनुमति मिलने पर ही इसे लेकर जाया जाता है और अन्य कार्यों में उपयोग में लाया जाता है. जिसके बाद मौके पर इकट्ठी हुई भीड़ को समझाया गया. स्थानीय लोगों ने भी समझदारी का परिचय देते हुए हंगामा शांत कर दिया.

Last Updated : Jun 21, 2023, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details