उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे लोग, सब्जी खरीदने के लिए लग रही भीड़ - लॉकडाउन का उल्लंघन

तीर्थनगरी ऋषिकेश में इन दिनों नगर निगम के बाहर लगी सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नहीं दिख रहा है. मंडी में खरीदारी करने पहुंच रहे लोग वहां बनाए गये गोल घेरों में भी नहीं खड़े हो रहे हैं.

social distancing
सब्जी मंडी में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन.

By

Published : Apr 18, 2020, 2:55 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 3:55 PM IST

ऋषिकेश: कोरोना महामारी को हराने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है. सरकार भी लोगों को जागरूक कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. वहीं, ऋषिकेश में नगर निगम के बाहर लगी सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

उत्तराखंड सरकार ने जरूरी सेवाओं के लिए लॉकडाउन में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक छूट दी है. साथ ही सरकार के निर्देश के अनुसार मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है. लेकिन, ऋषिकेश नगर निगम के बाहर लगने वाली मंडी में सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन होता नहीं दिख रहा है.

सब्जी मंडी में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन.

पढ़ें:लॉकडाउन में दूल्हा लेने पहुंचा दुल्हनिया, मंदिर में पूरी करनी पड़ी विवाह की रस्में

लॉकडाउन के बीच तय सीमा में सब्जी खरीदने की छूट दी गई है. ऋषिकेश में इन दिनों सब्जी की खरीद और बिक्री नगर निगम के सामने लगाई गई है. यहां पर दुकानों में काफी भीड़ जुट रही है, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है.

सब्जी की दुकानों पर पहुंच रहे लोग एक-दूसरे से काफी पास खड़े होकर सामान खरीद रहे हैं. मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए बनाए गये गोल घेरों में भी लोग खड़े होने की जहमत नहीं उठा रहे हैं.

Last Updated : Apr 18, 2020, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details