रुड़की: रामपुर गांव में नशे के लिए रुपए न मिलने पर एक युवक ने घर में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि युवक मां से नशे के लिए रुपए मांग रहा था और मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद नशेड़ी बेटे ने पहले तो घर में विवाद कर तोड़फोड़ की. फिर गैस सिलेंडर से घर में आग लगा दी. इस कारण घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.
स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड को दी. गलियां छोटी होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी. जिसके बाद फायर कर्मियों ने पैदल ही मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से पानी की बाल्टियों से आग पर बमुश्किल काबू पाया.
नशेड़ी युवक ने घर में लगाया आग. पढ़ें-काशीपुर में आग लगने से दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख, ग्रामीणों ने SDO को बनाया बंधक
जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी राहुल स्मैक का आदी है. राहुल स्मैक के लिए अपनी मां सविता से पैसे मांग रहा था, लेकिन मां ने पैसे देने से मना कर दिया. जिसके बाद राहुल भड़क गया और घर में झगड़ा करते हुए तोड़फोड़ करने लगा, जिसके कुछ देर बाद युवक ने गैस के सिलेंडर से घर में आग लगा दी. वहीं आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग लगने के कारण घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.वहीं पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जगह-जगह स्मैक बेची जा रही है, जिस कारण युवा नशे के जाल में फंसते जा रहे हैं.
उत्तराखंड में बेखौफ हैं नशा तस्कर:उत्तराखंड में इन दिनों नशा तस्कर बेखौफ हैं. मैदान से लेकर पहाड़ तक नशे का साम्राज्य हो गया है. तीन दिन पहले ही दूरस्थ क्षेत्र धुमाकोट में पुलिस ने 6 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. इनमें से एक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जबकि दूसरा तस्कर ऊधम सिंह नगर जिले का रहने वाला था. पुलिस ने रेगुलर चेकिंग अभियान के दौरान गांजे के साथ दोनों को गिरफ्तार किया था. दोनों तस्कर एक निजी कार में सवार थे.