उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: पांच दिन पहले गंगनहर में डूबे युवक का शव आसफनगर झाल से बरामद - dead body found in Ganganahar

गंगनहर में पांच दिन पहले डूबे इंदिरा विहार कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय सूरज भान का शव आसफनगर झाल से बरामद कर लिया गया है. गुस्साए परिजनों ने हंगामा करते हुए हाईवे जाम कर दिया. परिजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग है.

Roorkee Crime News
Roorkee Crime News

By

Published : Sep 19, 2021, 7:35 PM IST

रुड़की:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की इंदिरा विहार कॉलोनी निवासी युवक का शव पांच दिन बाद गंगनहर की आसफनगर झाल से बरामद कर लिया गया है. युवक का शव मिलते ही परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए ईदगाह चौक के पास हाइवे पर जाम लगा दिया. युवक का नाम सूरज बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है.

परिजनों का आरोप है कि सूरज भान की हत्या हुई है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए और उन्हें कड़ी सजा भी मिलनी चाहिए. गुस्साए परिजनों ने ईदगाह चौक के पास जमकर हंगामा किया और जाम लगा दिया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर जाम को खुलवा दिया. जाम खुलने के बाद भी परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. गुस्साए परिजनों ने शव की मांग को लेकर गंगनहर कोतवाली पहुंचकर घेराव किया.

पढे़ं- उत्तराखंड में केजरीवाल ने की वादों की बौछार, 6 महीने में 1 लाख नौकरी और 5 हजार का भत्ता

इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन युवकों को हिरासत में लिया है. बता दें, इंदिरा विहार कॉलोनी निवासी 16 साल का सूरज भान पांच दिन पहले बाजुहेडी गांव के पास गंगनहर में नहाते हुए डूब गया था, जिसके बाद आज उसका शव आसफनगर झाल से बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details