रुड़की:नगर निगमचुनाव के मतदान को लेकर प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिसके बाद गुरुवार शाम को पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थलों के लिए रवाना किया गया. निगम में कुल 40 वार्ड हैं, जिनमें 53 मतदान स्थलों पर 149 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमें 20 अतिसंवेदनशील केंद्र भी हैं, जहां विशेष इंतेजाम किए गए हैं.
आपको बता दें कि रुड़की निकाय चुनाव का मतदान आज होगा. जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, तमाम इंतजामों के साथ प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम चुनाव में मतदान स्थलों की संख्या 53 है, इनमें 149 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जबकि 20 अतिसंवेदनशील केंद्र हैं, जहां पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.