रुड़की: सिविल सर्विस परीक्षा 2021 के आए परिणाम में रुड़की निवासी कार्तिक कंसल ने 271वीं रैंक हासिल की है. कार्तिक वर्तमान में इसरो में तैनात हैं. कार्तिक के पिता जनपद हरिद्वार में राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. बता दें सिविल सर्विस 2021 की परीक्षा में रुड़की के कार्तिक कंसल ने सफलता हासिल की है.
रुड़की के चावमंडी निवासी कार्तिक कंसल की प्रारंभिक शिक्षा सेंट गेब्रियल स्कूल रुड़की से हुई है. यहां से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की. उनका बीपीसीएल और आईओसीएल में भी चयन हुआ. लेकिन उन्होंने आंध्र प्रदेश स्थित श्रीहरिकोटा स्थित इसरो को 2018 में ज्वाइन किया.
पढ़ें-पहले प्रयास में असफल, दूसरे प्रयास में अच्छी रैंक नहीं मिली, तीसरे प्रयास में IAS बने जसपुर के अर्पित
कार्तिक के पिता लेख चंद गुप्ता वर्तमान में राजस्व निरीक्षक के पद पर हरिद्वार में तैनात हैं. वर्तमान में राज्य के पुलिस एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में ट्रेनिंग पर हैं. कार्तिक की माता गृहणी हैं. उनके भाई वरुण कंसल बीटेक करने के बाद एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं.
पढ़ें-तीसरे प्रयास में उत्तराखंड की दीक्षा जोशी बनीं IAS, हासिल की 19वीं रैंक, पिता हैं BJP के प्रवक्ता
कार्तिक की मां ने बताया साल 2020 में भी कार्तिक का चयन यूपीएससी में हुआ था. तब उसकी 813 रैंक आई थी. तब उन्हें पोस्टल विभाग मिला था, तब कार्तिक ने ज्वॉइन नहीं किया था. कार्तिक के चयन के बाद उनके परिजनों में खुशी की लहर है. शहर के लोग और भी कार्तिक की इस उपलब्धि से गौरवान्नित हैं.