रुड़की: कृषि बिल के विरोध में भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने विरोध प्रदर्शन किया है. रुड़की के नेशनल हाइवे-58 पर किसानों ने चक्का जाम किया. इस दौरान किसानों ने कृषि बिलों को वापस लेने की मांग की. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें:फिट इंडिया-हिट इंडिया और हिटो पहाड़ का संदेश लेकर असम से साइकिलिंग कर रुद्रपुर पहुंचा जवान
गौरतलब है कि देशभर में किसान संगठन कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं. बिल के विरोध में किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं.
क्यों हो रहा बिल का विरोध
कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक, 2020 एक ऐसा कानून है, जिसके तहत किसानों और व्यापारियों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मंडी से बाहर फसल बेचने की आजादी होगी. इस बिल का पुरजोर विरोध हो रहा है. विरोधियों का कहना है कि यह विधेयक पूंजीपतियों को ही लाभ पहुंचाएगा.