उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की-देहरादून में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार - देहरादून खुड़बुड़ा के पास 2 चोर गिरफ्तार

रुड़की-देहरादून में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 18 चोरी के वाहन बरामद हुए हैं.

Roorkee
रुड़की

By

Published : Jun 14, 2021, 6:50 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 8:13 PM IST

रुड़कीःहरिद्वार पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए दर्जनों चोरी की बाइकें बरामद की हैं. खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि मंगलौर पुलिस और झबरेड़ा थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दर्जनों चोरी की बाइकें बरामद हुई हैं. सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली की कस्बा लंढौरा चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया. जबकि 3 आरोपी मौके से फरार हो गए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हरिद्वार के पथरी, सिडकुल, मंगलौर एवं दूसरे राज्यों से बाइकें चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में 4 हरिद्वार के रहने वाले हैं. जबकि एक आरोपी यूपी का निवासी है. फिलहाल तीन आरोपियों की तलाश जारी है. एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा भी की.

दून पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया

ये भी पढ़ेंःरुद्रपुरः 30 लाख की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

झबरेड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर

वहीं दूसरी तरफ झबरेड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 3 चोरी की बाइकें बरामद की.

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

शादाब, आकाश, अमन खान, विपिन, मोनू हसन, हयात

दो शातिर चोर गिरफ्तार

देहरादून की थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को खुड़बुड़ा के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 5 वाहन (चार स्कूटी व एक बाइक) बरामद किए हैं. वाहनों की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 25 हजार रुपये है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपियों का अन्य जिलों से अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है.

रुड़की में 6 वाहन चोर गिरफ्तार.
Last Updated : Jun 14, 2021, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details