उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुस्लिम दोस्तों के साथ कांवड़ लेने बाइक से निकला था युवक, हादसे में हुई मौत - लेटेस्ट न्यूज

शामली जिले के कांधला के रहने वाले राहुल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मृतक अपने 2 दोस्तों के साथ कांवड़ लेकर हरिद्वार जा रहा था.

बाइक की जोरदार टक्कर से 1 युवक की मौत.

By

Published : Jul 29, 2019, 2:50 PM IST

रुड़की: कई सालों से राहुल नाम का एक शख्स कांवड़ लेने हरिद्वार आना चाहता था, लेकिन बाइक नहीं चला पाने की वजह से हर साल उसकी इच्छा अधूरी रह जाती थी. इस बार सावन आते ही राहुल ने अपने मुस्लिम दोस्तों को कांवड़ लेने की इच्छा के बारे में बताया. दुनिया की परवाह न करते हुए उसके दो मुस्लिम दोस्त कांवड़ लेने के लिए उसके साथ निकल पड़े, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था.

राहुल के परिजनों ने बताया कि राहुल हरिद्वार कांवड़ लेने आना चाहता था. इस पर उसके दोस्त आवेज और ताहिर बाइक से उसके साथ चलने को तैयार हो गए. घर से इजाजत मिलने के बाद दोनों दोस्त और राहुल कांवड़ की ड्रेस पहनकर निकल पड़े. तीनों दोस्त जैसे ही रुड़की के नजदीक इमलीखेड़ा गांव के पास पहुंचे, उनकी टक्कर एक तेज रफ्तार बाइक से हो गई. इस टक्कर में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाकि सब सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

बाइक की जोरदार टक्कर से 1 युवक की मौत.

यह भी पढ़ें:Man Vs Wild: बेयर ग्रिल्स के साथ भाला लिए कॉर्बेट पार्क पहुंचे पीएम मोदी, देखें Video

वहीं, इस मामले में पुलिस ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details