हरिद्वार:आगामी कुंभ को लेकर जहां प्रदेश सरकार लगातार भव्य और सुंदर आयोजन के लिए प्रयास करती हुई नजर आ रही है, वहीं हरिद्वार का अग्रणी पंजाब नेशनल बैंक भी कुंभ में अपनी अच्छी सेवा देने के लिए तैयारी कर रहा है. बैंक के रीजनल मैनेजर एसके सखूजा ने बताया कि आगामी कुंभ को देखते हुए पीएनबी ने अपने बैंक के सभी एटीएम की गुणवत्ता और पर्याप्त नकदी को लेकर एक बैठक की है. दरअसल कुछ दिन पहले ही ईटीवी भारत ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि कैसे हरिद्वार के एटीएम सफेद हाथी बने हुए हैं. इन एटीएम में पैसे नहीं होते हैं तो कभी ये खराब रहते हैं. यहां तक कि रात 9 बजे बाद दुकानों की तरह एटीएम भी बंद हो जाते हैं.
उन्होंने कहा कि कुंभ में जिस तरह से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में स्नान करने के लिए देश के कोने-कोने से यहां पहुंचेंगे उसी को देखते हुए पीएनबी ने अपने सभी एटीएम को दुरुस्त कर प्रयाप्त नकदी की व्यवस्था पूरी करने की कवायद शुरू कर दी है. किसी भी श्रद्धालु को हरिद्वार पहुंचने के बाद नकदी आदि की किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.