उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुस्लिम धर्मगुरु ने केंद्रीय मंत्री के बयान को बताया निंदनीय, कहा- चुनावी हार की दिखी रही बौखलाहट

केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने दारुल उलूम देवबंद को आंतकवाद की गंगोत्री करार दिया है. जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों में काफी रोष है. उनका कहना है कि दिल्ली में बीजेपी को मिली हार के बात उनके नेताओं का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है.

Roorkee Hindi News
Roorkee Hindi News

By

Published : Feb 14, 2020, 3:09 PM IST

रुड़की: केंद्रीय मंत्री गिरिराज के बयान को लेकर नगर के मुस्लिम समाज के लोगों में काफी रोष है. गिरिराज सिंह के बयान के बाद मुस्लिम धर्मगुरु व उलेमाओं ने इसकी घोर निंदा की है. साथ ही उन्होंने मंत्री के इस बयान को दिल्ली विधानसभा में मिली चुनावी हार की बौखलाहट बताया है.

मुस्लिम धर्मगुरु ने केंद्रीय मंत्री के बयान को बताया निंदनीय.

मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती मासूम कासमी का कहना है कि दिल्ली मिली करारी हार के बाद बीजेपी बौखला गई है. बीजेपी नेताओं का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है. बौखलाहट में नेता अनाप शनाप बयान देकर देश के भाईचारे में जहर घोलने का काम कर रहे हैं. देवबंद दारुल उलूम में कई ऐसे लोग थे. जिन्होंने देश के लिए शहादत दी है. दिल्ली की जनता ने बीजेपी को सिरे से नकार दिया है. चुनावी हार बर्दाश्त नहीं हो रही है जिसके चलते ऐसे विवादित बयान दे रहे हैं.

पढ़ें- पुलवामा हमले की पहली बरसी आज : 40 सीआरपीएफ शहीदों की याद में बने स्मारक का होगा उद्घाटन

बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने देवबंद के दारुल उलूम को आंतकवादी गंगोत्री बताया है. केंद्रीय मंत्री के इस बयान से मुस्लिम समाज के लोगों में भारी रोष है, तो वहीं, उलेमा इसे दिल्ली के चुनाव में मिली करारी शिकस्त की बौखलाहट बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details