लक्सर: लॉकडाउन के कारण लक्सर में अन्य राज्यों से काम करने आए कई मजदूर फंसे हुए हैं. 3 मई तक बढ़ाए गये लॉकडाउन के चलते इन मजदूरों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. इसी कड़ी में सामाजिक कार्यकर्ताओं की तरफ से 'राम रसोई' बनाकर प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था की गई है.
लक्सर में 'राम रसोई' से चल रहा प्रवासी मजदूरों का दाना-पानी लक्सर क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते फंसे प्रवासी मजदूरों को राम रसोई में खाना तैयार कर मदद पहुंचायी जा रही है. इन मजदूरों तक मदद पहुंचाने के लिए कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राम रसोई बनाई है. सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल से ही लॉकडाउन के कारण फंसे मजदूरों को खाना मिल पा रहा है.
पढ़ें:कोरोना लॉकडाउन: देशहित में सामने आये दो कारोबारी, सैनेटाइज टनल किया स्थापित
लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को प्रशासन ने लक्सर में ही रोक दिया था. प्रशासन की तरफ से भी इन लोगों के खाने का इंतजाम किया गया है. साथ ही इन मजदूरों की मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता भी आगे आ रहे हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र निगम ने बताया कि लॉकडाउन के बीच राम रसोई बनाकर प्रवासी मजदूरों के खाने का इंतजाम किया गया है. साथ ही क्षेत्र में अन्य जरूरतमंदों तक भी मदद पहुंचायी जा रही है. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र नाथ मेहंदी रत्ता ने कहा कि जबतक लॉकडाउन जारी रहेगा, तबतक राम रसोई के जरिए जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जाएगा.