लक्सरःहरिद्वार के लक्सर पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने लक्सर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता के कार्यालय पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
समीक्षा बैठक में सांसद बंसल ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता साल में 365 दिन समर्पित होकर संगठन का काम करते हैं. उन्हीं की मेहनत से भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है. उन्होंने लक्सर में भाजपा की जीत के लिए हर गांव में पांच कार्यकर्ताओं की टोली बनाने के लिए कहा.