उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BIG BOSS कार्यक्रम पर भड़का संत समाज, सलमान खान को दी हिदायत - बिग बॉस का विरोध

हरिद्वार स्थित अखाड़ा परिषद ने बिग बॉस कार्यक्रम को बंद करवाए जाने की मांग की है. वहीं, शो के होस्ट सलमान खान को हिदायत दी कि वे हिंदू सनातन परंपरा को कार्यक्रम के लिए धूमिल करने की कोशिश ना करें. साथ ही सेंसर बोर्ड पर भी सवाल खड़े किये गये हैं.

अखाड़ा परिषद के संत

By

Published : Oct 9, 2019, 5:39 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 10:48 PM IST

हरिद्वार: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे कार्यक्रम बिग बॉस के विरोध में अब संत समाज भी खड़ा हो गया है. अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गिरी और महामंत्री हरी गिरी ने इस कार्यक्रम को तत्काल बंद करने की मांग की है. साथ ही एक्टर सलमान खान को सनातन संस्कृति को आघात पहुंचाने वाले कार्यक्रम ना करने की हिदायत दी है.

BIG BOSS कार्यक्रम पर भड़का संत समाज.

हरिद्वार पहुंचे अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का कहना है कि बिग बॉस में जो कुछ भी दिखाया जा रहा है, उसका अखाड़ा परिषद विरोध करती है. उन्होंने सलमान खान से भी आग्रह किया है कि वह इस तरह के कार्यक्रम ना करें, जिससे सनातन संस्कृति पर आघात पहुंचता है.अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सलमान खान को हिदायत दी कि वे हिंदू सनातन परंपरा को कार्यक्रम के लिए धूमिल करने की कोशिश ना करें.

पढ़ें-हॉस्पिटल से डिस्चार्च होकर धरने पर बैठे हरीश रावत, कहा- बीजेपी को सद्बुद्धि दे भगवान

वहीं, अखाड़ा परिषद के महामंत्री और जूना अखाड़े के संरक्षक हरि गिरि का कहना है कि बिग बॉस जैसे कार्यक्रम तुरंत बंद किए जाने चाहिए. हरि गिरि ने ऐसे कार्यक्रम को परमिशन देने वाले सेंसर बोर्ड से भी अपील करते हुए कहा कि वह इस तरह के कार्यक्रम बनाने की अनुमति ना दे. हरि गिरि का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम बनाने से कार्यक्रम के आयोजकों को थोड़ा पैसा तो मिल जाता है, लेकिन यह कार्यक्रम समाज में फूट डालने का कार्य करते हैं.

बता दें कि कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम बिग बॉस हमेशा से ही विवादों में रहा है. इस कार्यक्रम में काफी अभद्र और अश्लील भाषा का प्रयोग घर में रहने वाले कंटेस्टेंट द्वारा किया जाता है. यही नहीं ऐसा कोई सीजन नहीं रहा जब बिग बॉस में किसी ना किसी तरह का कोई विवाद ना हुआ हो.

Last Updated : Oct 9, 2019, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details