उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार जेल में हो रहा रामलीला का मंचन, कौमी एकता का संदेश दे रहे कैदी - हरिद्वार जेल में हो रहा रामलीला का मंचन

हरिद्वार जेल में रामलीला का मंचन (Ramlila staged in Haridwar jail) हो रहा है. जेल के कैदी रामलीला में पात्रों की भूमिका निभा रहे हैं. कैदी रामलीला के माध्यम से हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश (Prisoners giving message of Hindu Muslim unity) भी दे रहे हैं.

Prisoners are giving message of Hindu Muslim unity in Ramlila being held in Haridwar Jail
हरिद्वार जेल में हो रहा रामलीला का मंचन

By

Published : Oct 3, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 4:24 PM IST

हरिद्वार: जिला कारागार में इस बार रामलीला का आयोजन (Ramlila staged in Haridwar jail) किया जा रहा है. यहां जेल में बंद कैदी रामायण के किरदारों को बखूबी निभा रहे हैं. इस रामलीला की खासियत ये भी है कि इसमें ना सिर्फ हिंदू बल्कि मुस्लिम कैदी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जेल में बंद ये कैदी रामलीला के माध्यम से दे हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश (Prisoners giving message of Hindu Muslim unity) दे रहे हैं.

इन दिनों सभी जगहों पर रामलीलाएं चल रही हैं. कलाकार मंचों पर रामायण के किरदारों का अभिनय कर रहे हैं. हरिद्वार जेल में भी कैदी राम, लक्ष्मण, रावण, हनुमान जैसे सभी पात्रों को बखूबी निभा रहे हैं. खास बात है कि रामलीला में हिस्सा ले रहे सिर्फ हिंदू ही नहीं है बल्कि मुस्लिम या दूसरे धर्मों के कैदी भी सनातनी परंपरा में शामिल हो रहे हैं.

हरिद्वार जेल में हो रहा रामलीला का मंचन

पढ़ें-केदारनाथ एवलॉन्च: सरकार ने गठित की कमेटी, नदियों के जलस्तर पर भी नजर

जेल प्रशासन की ओर से भी रामलीला के लिए पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं. कैदी पिछले 1 महीने से रामलीला की रिहर्सल में जुटे हुए थे. जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य का कहना है कि जेल के माहौल में सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधि होने से यहां का माहौल सकारात्मक बनता है. कैदी भी महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेते हैं.

पढ़ें-केदार घाटी में 11 दिन में 4 बार हुआ हिमस्खलन, आज निरीक्षण के लिए पहुंचेगी विशेषज्ञों की टीम

वहीं, जिला कारागार की रामलीला देखने पहुंचे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी भी कलाकारों के प्रदर्शन से खासे उत्साहित नजर आए. रविंद्र पुरी ने कहा कि जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य के प्रयासों से हरिद्वार जिला कारागार का माहौल सकारात्मक बना हुआ है. जेल अधीक्षक सभी कैदियों की अपने परिवार के सदस्यों की तरह देखभाल करते हैं. उन्हीं के सहयोग से कैदियों को भी भगवान की भक्ति करने का अवसर मिल रहा है.

Last Updated : Oct 3, 2022, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details