उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: जेल में साफ-सफाई कर रहा कैदी हुआ फरार, चोरी के आरोप में था बंद - roorkee jail

रुड़की जेल से एक कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस घंटों कड़ी मशक्कत के बाद भी फरार कैदी का कोई सुराग नहीं लगा सकी.

रुड़की की जेल से कैदी फरार

By

Published : Jul 31, 2019, 6:54 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जेल प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कैदी जेल से फरार हो गया. वहीं, पुलिस घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई है. बंदी का नाम शाहरुख गांव टांडा, निवासी मंगलौर बताया जा रहा है.

रुड़की की जेल से कैदी फरार

गौरतलब है कि 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर जेल प्रशासन ने जेल परिसर के अंदर कैदियों को साफ-सफाई के काम पर लगाया था. अभी कुछ ही दिन पहले कैदी शाहरुख चोरी के इल्जाम में जेल भेजा गया था.

इसी दौरान मौका मिलते ही पुलिस को चकमा देकर कैदी जेल से फरार हो गया. जैसे ही बंदी के फरार होने की सूचना जेल प्रशासन को मिली अधिकारियों में हड़कंप मच गया. बहरहाल, जेल से कैदियों के फरार होने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी बहुत से कैदी जेल से फरार होने मे सफल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details