उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में रामलला के गर्भगृह में विराजमान को लेकर तैयारियां जोरों पर, दुल्हन की तरह सजेगी हर की पैड़ी - Haridwar Sriganga Sabha

Haridwar Har Ki Paadi 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम अपने धाम में विराजमान होने वाले हैं. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं इस अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में हर की पैड़ी को भी फूलों से सजाया जाएगा. साथ ही सायं आरती के बाद गंगा घाटों पर दीप जलाए जलाएं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 12:44 PM IST

हरिद्वार में रामलला के गर्भगृह में विराजमान को लेकर तैयारियां जोरों पर

हरिद्वार: 22 जनवरी को श्रीराम अपने दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. इस अवसर पर अयोध्या ही नहीं बल्कि हरिद्वार में भी जश्न का माहौल होगा. 22 जनवरी के दिन विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी को भी फूलों से सजाया जाएगा. शाम के समय हजारों दीपक हर की पैड़ी पर जलाकर उत्सव मनाया जाएगा. जिसकी जानकारी श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने दी. उन्होंने बताया की 22 जनवरी को हरिद्वार की हर की पैड़ी पर रामलाल के गर्भगृह में विराजमान होने पर उत्सव मनाया जाएगा.

जोरों पर चल रही तैयारियां: श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि 22 जनवरी को जहां एक और अयोध्या में रामलीला अपने गर्भगृह में विराजमान होंगे, वहीं धर्मनगरी हरिद्वार की हर की पैड़ी पर भी श्रीगंगा सभा द्वारा हजारों दीपक जलाकर उत्सव मनाया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने बताया कि उत्सव को लेकर तैयारियां चल रही हैं.

दुल्हन की तरह सजेगी हर की पैड़ी
पढ़ें- आने वाले दिनों में बदला नजर आएगा हरकी पैड़ी का स्वरूप, ग्लास पुल और खूबसूरत फुलवारी लोगों को करेंगी आकर्षित

फूलों से सजेगी हर की पैड़ी:श्रीगंगा सभा के महामंत्री ने बताया कि हर की पैड़ी को फूलों से सजाया जाएगा. इसके लिए तैयारी की जा रही हैं. हर की पैड़ी को फूलों से डेकोरेशन किया जाएगा और वहीं आस पास के पुलों पर लाइटों के माध्यम से सजावट की जाएगी.

हजारों दीपक किए जाएंगे प्रज्वलित:22 जनवरी की शाम को मां गंगा की आरती के बाद हर की पैड़ी पर देव दिवाली की तरह ही हजारों दीप जलाए जाएंगे व आतिशबाजी की जाएगी. तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि जिस तरह से देव दीपावली पर हर की पैड़ी को दीयों से जगमग किया जाता है और आतिशबाजी की जाती है, इस तरह 22 जनवरी को भी हर की पैड़ी पर हजारों की संख्या में दिए जलाए जाएंगे. इसी के साथ उन्होंने सभी को इस उत्सव में जुड़ने के लिए भी आमंत्रित किया है.

Last Updated : Dec 29, 2023, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details