हरिद्वार: धर्मनगरी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने अपने भाई के नाम का मिस यूज न करने की बात कही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दयावंती मोदी के साथ दिल्ली में हुई झपटमारी के दौरान चोर उनका सामान और मोबाइल चुरा ले गया था. वहीं, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नोनू नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है.
हरिद्वार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने बताया कि बड़े भाई पीएम नरेंद्र मोदी का एक रुख रहा है कि सत्ता का कभी दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. हम परिवार वाले भी नरेंद्र मोदी के पद का दुरुपयोग नहीं करते हैं. मेरी बेटी जब अमृतसर से दिल्ली आई तो वो किसी फाइव स्टार होटल में नहीं गुजराती समाज में रुकी हुई थी. वो अपने बड़े पापा नरेंद्र मोदी का नाम यूज करके किसी आलीशान होटल में रुक सकती थी, लेकिन हमारा परिवार आम नागरिक की जिंदगी जीता है. मेरी बेटी का पर्स छीना गया, तब मेरी बेटी ने मुझे फोन किया. मैंने उसे एफआईआर दर्ज कराने की सलाह दी. वहीं, बेटी ने भी पीएम मोदी का जिक्र थाने में नहीं किया.