उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मनचाहे ब्याज पर पैसा देकर जमकर मुनाफा कमा रहे सूदखोर, अब पुलिस करने जा रही ये काम - उत्तराखंड खबर

रुड़की क्षेत्र में सूदखोर 10 से 15 फीसदी ब्याज वसूल रहे हैं. सूदखोर मनचाहे ब्याज पर पैसा देकर जमकर मुनाफा कमा रहे हैं. उधर अब पुलिस सूदखोर के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है.

हरिद्वार जिले में मनचाहे ब्याज पर पैसा देकर जमकर मुनाफा कमा रहे सूदखोर.

By

Published : Jun 24, 2019, 7:09 PM IST

रुड़कीःशहर में सूदखोरी का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. यहां पर सूदखोर मनचाहे ब्याज पर पैसा देकर जमकर मुनाफा कमा रहे हैं. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब पुलिस प्रशासन सूदखोरों पर शिकंजा कसने जा रहा है. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सूदखोरों के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है. अब कोई भी व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन के साहू कार्यकर्ता से मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मामले की जानकारी देते एसपी देहात नवनीत सिंह भुल्लर.
बता दें कि कई बार किट्टी पार्टी के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी के मामले सामने आते हैं. इसे देखते हुए पुलिस ने किटी पार्टी में पैसे जमा कर रहे लोगों को भी चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है.

उधर, सूदखोर भी ब्याज पर रुपये देकर अपनी तिजोरियां भर रहे हैं. ऐसे में इन सब से निपटने के लिए पुलिस ने अब कमर कस ली है. रुड़की क्षेत्र में सूदखोर 10 से 15 फीसदी तक ब्याज वसूलते हैं. ब्याज नहीं चूकता करने पर उनके जायदाद को भी हड़प लिया जाता है.

ये भी पढ़ेंःखेत में काम कर रहे किसान पर गिरी आकाशीय बिजली, प्रशासन ने दी चार लाख की सहायता राशि


एसपी देहात नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन और प्रमाण पत्र के कोई साहूकार कारोबार करता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत साहूकार किसी भी किसान या अन्य जरूरतमंद लोगों को ऋण देता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए प्रशासन की टीम क्षेत्र में साहूकारों पर कड़ी नजर रख रही है.


उन्होंने बताया कि पहले भी सूदखोरी की कई शिकायतें मिल चुकी हैं. मामले पर थानों और कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज हुई है. साथ ही कहा कि हरिद्वार जिले में कई मामलों में सूदखोरों की प्रताड़ना सामने आ चुकी है. सूदखोरों से परेशान होकर कई लोग आत्महत्या तक कर बैठते हैं. इतना ही नहीं घर, जमीन, जायदाद तक अपने नाम कराने के मामले सामने आ चुके हैं. अब सूदखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details