हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के सर्वप्रिय विहार कॉलोनी से 6 महीने के बच्चे के अपहरण मामले का खुलासा हुआ है. बच्चे की मां संगीता बलूनी ही इस पूरे मामले की मास्टरमाइंड निकली. सीसीटीवी फुटेज से ये बात पुख्ता हुई है कि महिला एक बैग में बच्चे को डालकर ले जा रही है. शक के आधार पर जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी महिला ने अपराध कबूल लिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और गंगनहर में फेंके गए बच्चे की तलाश की जा रही है.
दरअसल, सर्वप्रिय विहार कॉलोनी से एक 6 महीने के बच्चे को घर से उठा ले जाने की घटना सामने आई थी. बच्चे की मां ने पुलिस को बताया था कि घटना उस समय की है जब वो बाहर दूध लेने गई थी. बच्चे के पिता अपने काम पर गये थे. वो सिडकुल कंपनी में काम करते हैं. जिस वक्त ये घटना हुई घर में 6 महीने की बच्चे के साथ सिर्फ उसकी 3 साल की बड़ी बहन थी.
कलयुगी मां पुलिस की गिरफ्त में. पढे़ं- छात्रवृत्ति घोटाला: 2 दलाल गिरफ्तार, अब बड़ी 'मछलियों' पर SIT की नजर
परिवार द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. जब घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो महिला एक बड़ा बैग लेकर जाती दिखाई दी. पुलिस ने शक के आधार पर महिला से कड़ाई से पूछा तो उसने इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने की बात स्वीकार की. महिला ने कबूला है कि वो बच्चे के दूध पीने की जिद से तंग आ गई थी और उसी ने बच्चे को नहर में फेंका है. पुलिस नहर में बच्चे की तलाश कर रही है.
एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस. ने बताया कि महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. महिला का कहना है कि उसके दो बच्चे थे. जिनकी सही तरीके से देखभाल नहीं हो पा रही थी. कुछ समय पहले महिला और उसके पति की तबीयत भी खराब हो गई थी. इसलिए बच्चों की देखभाल करने में काफी दिक्कत हो रही थी. कल सुबह से बच्चा काफी परेशान कर रहा था, इसलिए महिला ने उसकी हत्या कर दी. एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने 12 घंटे के भीतर की मामले का खुलासा कर दिया है. इसलिए उन्होंने टीम को ढाई हजार रुपये ईनाम की घोषणा की गई है. इस मामले में स्थानीय लोगों का पुलिस का काफी सहयोग किया है, इसलिए सभी का धन्यवाद.