उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेतों में चल रहा था 'मौत का सफेद कारोबार', ड्रोन कैमरे ने पकड़ाया

पुलिस काफी दिनों से ड्रोन कैमरे के जरिए कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर नजर रख रही थी. गुरुवार को पुलिस को इसमें कामयाबी मिली.

लक्सर
लक्सर

By

Published : May 15, 2020, 11:38 AM IST

Updated : May 26, 2020, 2:39 PM IST

लक्सर:पुलिस ने इन दिनों शराब तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी क्रम में पुलिस ने गुरुवार को कच्ची शराब बनाने को रखी गई 800 लीटर लहन को नष्ट किया है. हालांकि इस मामले में अभीतक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस इस मामले में लिप्त आरोपियों की पहचान कर रही है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस को लक्सर कोतवाली इलाके में प्रतापपुर बाणगंगा के पास कच्ची शराब की भट्टी चलने की सूचना मिली थी. इस मामले के खुलासे के लिए उच्च अधिकारियों के आदेश पर एक टीम गठित की गई थी. टीम बताए गए इलाके में ड्रोन कैमरे से नजर रख रही थी. गुरुवार को पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से परतापुर के गंगा क्षेत्र में छापा मारा तो वहां से लहन से भरे हुए चार ड्रम बरामद हुए. इनमें करीब 800 लीटर लहन था, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.

पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा: क्षेत्र की समस्या के प्रश्न ऑनलाइन भेज सकते हैं MLA

इस दौरान सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया है. 800 लीटर लहन को नष्ट किया गया है. कच्ची शराब बनाने के उपकरण पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं और शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. अवैध शराब का कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Last Updated : May 26, 2020, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details