लक्सर:सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर नाराज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाना लक्सर में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
लक्सर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रणसुरा गांव के व्यक्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो मॉर्फ करके अश्लील रूप देने का आरोप है. विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.