उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: पुलिस ने टीम गठित कर चलाया सत्यापन अभियान, वसूला जुर्माना - रुड़की हिंदी समाचार

रुड़की में भंगेड़ी गांव में सीओ के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन कर सत्यापन अभियान चलाया गया.

roorkee
पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

By

Published : Feb 21, 2021, 10:07 AM IST

रुड़की: शहर के भंगेड़ी गांव में सीओ के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन कर सत्यापन अभियान चलाया गया. इस दौरान 350 परिवारों का सत्यापन किया गया, जिसमें 15 लोग ऐसे पाए गए, जिनका मकान मालिक या दुकानदार द्वारा सत्यापन नहीं कराया गया था. पुलिस ने उनके खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई कर मौके पर 10 हजार रुपए का चालान वसूला.

पुलिस ने टीम गठित कर चलाया सत्यापन अभियान.

हरिद्वार महाकुंभ मेले के आयोजन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार डी. सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देश पर जिले भर में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. सत्यापन अभियान के तहत रुड़की के भंगेड़ी गांव मे सीओ के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन कर अभियान चलाया गया. जिसमें रुड़की सिविल लाइन कोतवाली, गंगनहर कोतवाली, मंगलौर कोतवाली और झबरेड़ा थाने की पुलिस ने मिल कर संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें: टूलकिट मामला : दिशा रवि की जमानत याचिका पर मंगलवार को आएगा फैसला

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमें में गांव भंगेड़ी के 350 परिवारों का सत्यापन किया गया. इस दौरान 15 लोग ऐसे मिले, जो बिना सत्यापन के रह रहे थे. इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. साथ ही उनसे 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details