लक्सर: देश में जारी 3.0 लॉकडाउन के दौरान लोगों को थोड़ी राहत दी गई है. ऐसे मेंं कई बाजार बंद है तो कई खुले हैं. जिसके तहत प्रशासन की तरफ से लक्सर बाजार खोलने का कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ था. इसके बावजूद असमंजस की स्थिति में बुधवार को लक्सर में दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली. बाजार खुलने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान बाजार में ज्यादा भीड़ की सूचना प्रशासन को मिली. जिसके बाद प्रशासन द्वारा अनाउंसमेंट करवाकर लक्सर मेन बाजार बंद करवाया गया.
बता दें कि बुधवार की सुबह लक्सर मेन बाजार में सभी दुकानदारों ने एक दूसरे को देख अपनी दुकानें खोल दी थी. जिसके चलते बाजार में सभी दुकानें खुलती देख आम जनता भी खरीदारी करने के लिए बाजार का रुख करने लगी. जिससे बाजार में एकाएक लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का भी लोगों ने पालन नहीं किया और न ही सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा. जिसके कारण कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी मंडराने लगा.लक्सर: सुबह खुला बाजार, दोपहर को पुलिस ने कराया बंद - Social Distancing in Luksar
लक्सर में बुधवार को दुकानदारोंं ने अपनी दुकानें खोली. लेकिन, लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया गया. ऐसे में प्रशासन ने सुबह खुले बाजार को दोपहर में बंद करवा दिया.
बाजार बंद
पढ़ें-बेबसी: नशे में धुत मजदूर हाथ जोड़कर बोला, साहब! डंडे मारो लेकिन घर भेज दो..
वहीं, बाजार में लोगों की भीड़ की सूचना से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. जिसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में अनाउंसमेंट कर बाजार को बंद कराया. जिसके बाद सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी.
Last Updated : May 6, 2020, 4:44 PM IST