हरिद्वार:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज हरिद्वार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हरिद्वार पुलिस ने 125 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई स्मैक की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है.
इस पूरे मामले का खुलासा हरिद्वार एसपी क्राइम रेखा यादव ने किया. उन्होंने बताया कि जिलेभर में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत नशा तस्करों को गिरफ्तार कर, अवैध नशे की तस्करी को जड़ से खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस को मुखबीर से नशा तस्करों के बारे में सूचना मिली, सूचना के आधार पर पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए अपना जाल बिछाया.
पढ़ें-YouTube Channel लाइक सब्सक्राइब करने का झांसा देकर मूक बधिर से ठगे 13 लाख, आखिर करना पड़ा सरेंडर