लक्सर/कोटद्वार: होली पर शराब की मांग बढ़ने से तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. ग्रामीण इलाकों में बड़े स्तर पर कच्ची शराब बनाई जा रही है. इन शराब पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग की टीम लगातार काम कर रही है. हरिद्वार जिले के लक्सर और पौड़ी जिले के कोटद्वार में पुलिस ने कच्ची शराब के साथ कुछ सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
Illicit Liquor: कच्ची शराब के साथ लक्सर में 6 और कोटद्वार में एक व्यक्ति गिरफ्तार - कोटद्वार लेटेस्ट न्यूज
हरिद्वार और पौड़ी जिले में पुलिस ने सात लोगों को अवैध शराब की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. कोटद्वार में पुलिस 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में आया है. वहीं लक्सर में कच्ची शराब के साथ 6 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है.
लक्सर में 6 लोग गिरफ्तार: हरिद्वार जिले में पुलिस इन दिनों अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. पुलिस ने लक्सर, खानपुर, सुल्तानपुर और विक्कमपुर इलाके में ड्रोन कैमरे की मदद से छापेमारी की और कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर छापेमार कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पुलिस को बड़ी मात्रा में कच्ची शराब और देशी शराब 190 पव्वे और कच्ची शराब बनाने के उपकरण मिले, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ये कार्रवाई आगे की जारी रहेगी.
पढ़ें-Haridwar Crime News: रुड़की में नशीली दवाइयों के जखीरे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, लक्सर में 6 अपराधी पकड़े गए
कोटद्वार में एक आरोपी गिरफ्तार: पौड़ी जिले के कोटद्वार में भी पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कोटद्वार अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद सुयाल के निर्देश प जनपद में नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. कोटद्वार पुलिस ने उत्तर प्रदेश सीमा से सटे जिला बिजनौर के कौड़ियां के नजदीक शिवराजपुर बीईएल रोड पर चेकिंग अभियान के दौरान के दौरान एक व्यक्ति से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है.