हरिद्वार: उत्तराखंड में अवैध नशे के धंधे को जड़ से खत्म करने का पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. उत्तराखंड को अवैध नशे से मुक्त कराने के लिए पुलिस ने प्रदेश में अभियान भी छेड़ रखा है. इसी अभियान के तहत आज बुधवार 22 मार्च को हरिद्वार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने करीब 50 किलोग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य मामले में एक आरोपी को स्मैक के साथ भी पकड़ा है.
50 किलोग्राम चरस पकड़ी: पुलिस ने बताया कि कनखल थाना क्षेत्र में जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे, तभी पुलिस को गाडोवाली गांव के जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. उस व्यक्ति की नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी तो वो घबरा गया और वापस मुड़कर जाने लगा. हालांकि पुलिस ने पीछा कर उसे वहीं दबोच लिया.
पढ़ें-जम्मू कश्मीर के चिरानी गैंग का सरगना गिरफ्तार, चोरी के गहने और कैश बरामद