उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आधा क्विंटल चरस के साथ हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, स्मैक के साथ युवक भी गिरफ्तार - हरिद्वार में चरस तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पुलिस ने करीब 50 किलोग्राम चरस पकड़ है, जिसकी कीमत 32 लाख बताई जा रही है. इसके अलावा एक स्मैक तस्कर भी पुलिस के हाथ आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 22, 2023, 8:36 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में अवैध नशे के धंधे को जड़ से खत्म करने का पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. उत्तराखंड को अवैध नशे से मुक्त कराने के लिए पुलिस ने प्रदेश में अभियान भी छेड़ रखा है. इसी अभियान के तहत आज बुधवार 22 मार्च को हरिद्वार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने करीब 50 किलोग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य मामले में एक आरोपी को स्मैक के साथ भी पकड़ा है.

50 किलोग्राम चरस पकड़ी: पुलिस ने बताया कि कनखल थाना क्षेत्र में जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र ‌तोमर अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे, तभी पुलिस को गाडोवाली गांव के जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. उस व्यक्ति की नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी तो वो घबरा गया और वापस मुड़कर जाने लगा. हालांकि पुलिस ने पीछा कर उसे वहीं दबोच लिया.
पढ़ें-जम्मू कश्मीर के चिरानी गैंग का सरगना गिरफ्तार, चोरी के गहने और कैश बरामद

इसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से थोड़ी मात्रा में चरस बरामद हुई. इसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई, जहां उससे सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उसने और अधिक चरस होने की बात पुलिस को बताई. इसके बाद पुलिस आरोपी की निशानदेही पर करीब 50 किलोग्राम चरस बरामद की, जिसकी बाजार में कीमत करीब 32 लाख रुपए बताई जा रही है.

कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी का नाम सोनू है, जो दीनदयाल पार्किग झुग्गी झोपड़ी रोड़ीबेलवाला का रहने वाला है. इसके अलावा स्मैक के साथ पकड़े गई व्यक्ति का नाम रवि उर्फ हटेला निवासी 10 नंबर ठोकर धोबी घाट है. रवि के पास पुलिस को 6.56 ग्राम स्मैक बरामद हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details