लक्सरःकोतवाली क्षेत्र के एक गांव से लापता किशोरी (Missing Girl) को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. किशोरी के अपहरणकर्ता (Kiddnapper) को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
बता दें कि बीती 15 नवंबर को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी. जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन किशोरी का पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने लक्सर कोतवाली में किशोरी के गायब होने की तहरीर दी. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर किशोरी की तलाश शुरू की.