लक्सर: खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में पुलिस ने तमंचे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को तमंचे एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
खानपुर थाना प्रभारी अभिनव शर्मा के मुताबिक मुखबिर ने बताया कि एक संदिग्ध थाना क्षेत्र के गांव लालचंदवाला पुलिया पर खड़ा है. सूचना पाकर चौकी प्रभारी निरीक्षक गोवर्धनपुर मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख आरोपी भागने लगा. इस पर उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया. आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं.