उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल - जिला हरिद्वार

खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में पुलिस ने तमंचे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. तमंचे के साथ घूमने वाले इस सिरफिरे को जेल भेज दिया गया है.

Laksar Hindi Latest News
तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Dec 14, 2021, 4:55 PM IST

लक्सर: खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में पुलिस ने तमंचे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को तमंचे एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

खानपुर थाना प्रभारी अभिनव शर्मा के मुताबिक मुखबिर ने बताया कि एक संदिग्ध थाना क्षेत्र के गांव लालचंदवाला पुलिया पर खड़ा है. सूचना पाकर चौकी प्रभारी निरीक्षक गोवर्धनपुर मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख आरोपी भागने लगा. इस पर उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया. आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का ऐलान, उत्तराखंड में सरकार बनी तो 18 साल से ऊपर की हर महिला को मिलेंगे ₹1000

पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम राकेश पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम लालचंदवाला थाना खानपुर जिला हरिद्वार बताया है. वहीं, इस बावत खानपुर थाना प्रभारी अभिनव शर्मा ने बताया कि मुखबिर के द्वारा बताई सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी रात के समय में पुलिया पर खड़ा हुआ था और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details